परसिया: परासिया: बंदर पकड़ने और पंचायत की आय से बिजली बिल जमा करने के निर्देश का विरोध, सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा ग्राम पंचायत को बंदरों को पड़कर सुरक्षित जगह छोड़ने के निर्देश दिए गए है। सरपंच संघ ने इसपर आपत्ति ली है। बुधवार को दो बजे सरपंच संघ के अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद पंचायत के सरपंचों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुनयना ब्रह्मे तथा जनपद सीईओ वर्षा झारिया को सौंपा है। ज्ञापन में इस निर्देश को निरस्त करने की मांग की है।