बागपत। भारतीय किसान यूनियन अखंड के जिला संगठन मंत्री दिलशाद ने अपने पिता के साथ हुई मारपीट व लूट के प्रयास के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को करीब 3:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार बागपत कोतवाली में तहरीर दी है। दिलशाद ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को उनके पिता युसूफ पुत्र यूनुस मिल के समीप जा रहे थे, तभी अज्ञात युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।