कोरांव: कोरांव बाजार में माता दुर्गा के पंडालों को सजाने में जुटे कोलकाता के कलाकार, अंतिम रूप देने में लगेगा चार दिन का समय
नगर पंचायत कोरांव में माता दुर्गा के पंडालों को सजाने में कोलकाता के कलाकार जुटे हुए हैं। गुरुद्वारा प्रांगण के कलाकारों में पपाई, सौरभ, आकाश, गुड्डू आदि ने बताया कि हम लोग 15 दिन से पंडाल को सजाने का काम कर रहे हैं। अभी अंतिम रूप देने में चार दिन का समय और लगेगा। नगर पंचायत कोरांव के गुरुद्वारा प्रांगण में भव्य और आकर्षक माता दुर्गा का दरबार सज रहे हैं।