जोगापट्टी: बगही पुरैना पंचायत के वार्ड 13 हरपुरवा न्या वस्ती में नल से जल नहीं आने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 13 हरपुरवा नया बस्ती में जलापूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। रविवार के सुबह करीब 11:00 बजे ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों बीत जाने के बाद भी नल से एक बूंद पानी नहीं टपका, जिससे लोग प्यासे रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने PHED विभाग को कई बार सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।