जलडेगा: जलडेगा के गांगुटोली वस्ती के पास वाहन से 160 किग्रा गांजा बरामद, एसडीपीओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शनिवार को एसपी सिमडेगा के निर्देश पर गांगुटोली वस्ती के पास शनिवार 4-30 बजे सुबह के करीब एक एक्स युभी वाहन से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया,इस मामले में एसडीपीओ बैजु उरांव सिमडेगा ने प्रेस कांफ्रेंस की, सुनहे उन्हीं की जुबानी