बेरमो: डीवीसी BTPS कार्यालय के बाहर जहरीला सांप देखकर मजदूरों में दहशत, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
Bermo, Bokaro | Oct 7, 2025 बेरमो प्रखंड अंतर्गत डीवीसी BTPS कार्यालय के बाहर जहरीला सांप देख मजदूरों में दहशत मच गया।स्नेक कैचर राजू यादव ने सांप को रेस्क्यू कर लिया।मंगलवार समय लगभग साढ़े बारह बजे स्नेक कैचर ने बताया कि मजदूरों के सूचना पर पहुचे।यह स्टेप्स कोबरा सांप है।यह जहरीले सांप होते है।