मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी के सचिव सतीश कुमार सनोठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे से मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य शुरू हुआ, जिसमे सोयाबीन की कुल आवक 521 क्वांटिल सोयाबीन की आवक रही जो उच्चतम 4541 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका