बस्सी: बांसखोह से चामुंडा माता के लिए दसवीं पदयात्रा हुई रवाना, जगह किया गया स्वागत
Bassi, Jaipur | Sep 26, 2025 26 सितंबर दिन शुक्रवार शाम 4:00 बजे बांसखो कस्बा स्थित माली मोहल्ला में तेजाजी महाराज के मंदिर से पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके ध्वज का पूजन करके आरती और पदयात्रा को डीजे की धुन के साथ चामुंडा के मां के लिए पद यात्रा रवाना हुई। इस दौरान यह पदयात्रा राजभोग बालाजी महाराज के मंदिर में पहुंची