किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने गस्त के दौरान एक पिकअप में तेज आवाज में डेक बजाते हुए पिकअप चालक आबिद मेव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पिकअप से डेक मशीन को भी जप्त किया गया है। पुलिस ने खैरथल रोड पर तोप सर्किल पर यह कार्रवाई की। आबिद तेज गति से पिकअप में डेक मशीन बजा रहा था जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों और आम लोगों को परेशानी हो रही थी।