श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती की 122वीं महाआरती में पंडित भागवत भूषण विजय शर्मा हुए शामिल
Sakti, Sakti | Sep 16, 2025 सक्ती नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १२२ वीं महाआरती में भागवत भूषण पंडित विजय शर्मा जांजगीर, परिवार सहित श्री सिद्ध हनुमान परिवार के साथ इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन आरती कराया, तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।