घुमारवीं: औहर में तेज रफ्तार से बाइक हादसा, युवक हुआ घायल
तेज रफ्तारी से बाइक हादसा जालंधर निवासी साहिल दीप सिंह की बाइक तेज रफ्तारी और लापरवाही से चलाने के कारण औहर के पास डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार साहिल दीप सिंह अपने मित्र जशनप्रीत सिंह गिल की मोटरसाइकिल (नंबर PB-08FH-2758) चला रहा था। इस हादसे में युवक को गम्भीर चोट लगी है।