फतेहाबाद: निबोहरा के ग्राम धरियाई में ग्रामीणों को तेंदुए की आहट सुनाई दी, वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीण भड़के
Fatehabad, Agra | Sep 14, 2025 निबोहरा के ग्राम धरियाई में तेंदुए की आहट से ग्रामीण परेशान है । ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देने के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई भी कर्मचारी नहीं भेजा गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ा जाए। जिससे ग्रामीणों और पशुओं की सुरक्षा हो सके। ग्रामीणों को रात में पहरा देना पड़ रहा है।