आलोट: भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय किसान अधिकार रैली में शामिल होने सैकड़ों किसान 5 बसों से कारगिल चौराहे से रवाना
Alot, Ratlam | Sep 15, 2025 जिला स्तरीय किसान अधिकार रैली एवं ज्ञापन दिवस के रतलाम मे कार्यक्रम क़े लिये आलोट व ताल तहसील क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में किसान पांच बसों के माध्यम से सोमवार सुबह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आलोट स्थित कारगिल चौराहे से रवाना हुए किसान संघ जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त धरना-प्रदर्शन आज 11 बजे से अनाज मंडी महु रोड रतलाम में होगा।