धमतरी: बंद घर से बदबू आने पर अंदर लाश होने का पता चला, घटना से इलाके में फैली सनसनी, मौत की वजह अज्ञात
घर से बदबू आने पर भीतर लाश होने का पता चला जो कि उसी घर में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की लाश है हालांकि उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है किंतु घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं लाश भी साध गल गई है आपको बता दें यह सनसनीखेज मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी से सामने आया है।