जमुआ: राजद जिलाध्यक्ष मो. इरफ़ान आलम के माता-पिता जमुआ लताकी से उमराह यात्रा के लिए मक्का-मदीना रवाना
Jamua, Giridih | Sep 14, 2025 राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मो. इरफ़ान आलम के माता- पिता रविवार को 12 बजे जमुआ के लताकी से उमराह के लिए मक्का मदीना रवाना हुए।बताया गया कि अल्लाह का मुक़द्दस घर खाना-ए- काबा और रौजा-ए-रसूल की जियारत एवं वहां जाकर अपने घर-परिवार, समाज और मुल्क की तरक्की, शोहरत, खुशहाली,अमन और चैन की दुआ करने की आरज़ू और तमन्ना लिए रवाना हुए।