बालाघाट: वारासिवनी रोड पर कायदी के पास सड़क दुर्घटना, मां-बेटे सहित कॉलेज छात्र घायल
वारासिवनी रोड स्थित ग्राम कायदी के बनियाटोला में सड़क दुर्घटना में, मोटरसाइकिल सवार मां बेटे और कॉलेज का एक छात्र घायल हो गये। जिनमे अत्यधिक चोट लगने से घायल पन्केश पिता केशव मानेश्वर और उनकी माँ प्रमिला पति केशव मानेश्वर दोनों ग्राम बनियाटोला कायदी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती कराया गया है।