ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में 20 बीघा में भाई दूज का पर्व जी राये जाग राये के साथ च्यूड चढ़ाकर मनाया गया बहनों द्वारा भाइयों संग
भाई दूज जिसे पहाड़ में दुतिया त्यार भी कहा जाता है। भव्य तरीके से मनाया गया। तीर्थ नगरी में भाई-बहन के रिश्ते को अनोखी ढंग से मनाया गया। यहां बहनें भाइयों के सिर पर च्यूड यानी कि भिगोकर कूटे हुए धान और दूब रखकर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती है। खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र के रहने वाले लोग इसको भव्यता से मनाते हैं।