अरेराज में औषधि निरीक्षक के द्वारा विभिन्न दवा दुकानों की जांच की गई। विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को सहायक औषधि निरीक्षक पूर्वी चंपारण के निर्देशानुसार अरेराज थाना के सहयोग से उक्त जांच किया गया। जांच टीम के द्वारा अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के निकट औचक निरीक्षक के क्रम में दो दवा दुकान की जांच मे अनुज्ञप्ति नही मिला। साथ संदिग्ध दवाओं को जब्त किया गया।