चौमूं: चोंमू में दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे दूल्हा, हेलीकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ हेलीपैड पर
Chomu, Jaipur | Nov 23, 2025 चोमू उपखंड क्षेत्र के चांद जी वाली ढाणी में दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर अपने सपनों की दुल्हनिया को लेने के लिए पहुंचा। हेलीकॉप्टर और इस नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इंजीनियर तेजेंद्र सैनी डॉ.कमला का शनिवार रात्रि में विवाह शुभ मुहूर्त में होने के बाद विदाई की गई। दोनों का विवाह चोंमू के नजदीक मैरिज गार्डन में धूमधाम से संपन्न हुआ।