निचार: केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने तरांडा में देवी के मंदिर में नवाया शीश, वैकल्पिक सड़क मार्ग का लिया जायज़ा
Nichar, Kinnaur | Sep 16, 2025 केबिनेट मंत्री JS नेगी मंगलवार सुबह 11:25 बजे के आसपास ज़िला के प्रवेश द्वार के करीब तरांडा क्षेत्र पहुँचे है।जहाँ उन्होंने वैकल्पिक सड़क मार्ग के चल रहे काम का जायज़ा भी लिया है। इस दौरान उन्होंने देवी माता तरांडा के मंदिर में शीश भी नवाया है।मंत्री JS नेगी करीबन 12 बजे के आसपास ज़िला के टापरी व उसके बाद रिकांगपिओ पहुंचेंगे व लोगों की आम समस्याएं सुनेंगे।