तुरकौलिया: तुरकौलिया पुलिस ने एक शराब तस्कर और तीन न्यायालय के वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा
तुरकौलिया पुलिस अलग अलग जगहों से एक शराब तस्कर व तीन न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि न्यायालय के वारंटी माधोपुर तनसरिया के हाफिज देवान,शंकर सरैया मुंशी इनार का विनोद राय व ब्रह्मटोला से मुस्तफा आलम को गिरफ्तार किया गया। जयसिंहपुर से 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ सुरेंद्र माझी को