गाज़ीपुर के जिला कारागार के सामने से फरार हुआ 25 हज़ार रुपये का इनामिया बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मरदह और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी लालबाबू मौर्य को गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि सीओ कासिमाबाद अनुभव राजर्षि ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है।