धनबाद/केंदुआडीह: बीसीसीएल के एरिया 9 में नवनियुक्त महाप्रबंधक प्रणव दास का एआईडीओए ने किया स्वागत
बीसीसीएल के एरिया 9में नवनियुक्त महाप्रबंधक प्रणव दास का एआईडीओए ने स्वागत किया और मैनपावर बजट की त्रुटियों पर नाराजगी जताई। महाप्रबंधक ने मामले की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया और टीम भावना से लक्ष्यों को पूरा करने का विश्वास दिलाया।