छुरा: फिंगेश्वर परिक्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति घायल
--- फिंगेश्वर परिक्षेत्र में तेंदुए का हमला, व्यक्ति घायल फिंगेश्वर। वन्यजीवों की लगातार गतिविधियों के बीच शनिवार 20 सितम्बर 2025 को वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 24 (बनगवा–सोरीद मार्ग) में तेंदुए के हमले की घटना ने ग्रामीणों को दहला दिया। मिली जानकारी के अनुसार श्री राजेंद्र पिता प्रेमलाल बरिहा, निवासी ग्राम सरफतोड़ा, विकासखंड पिथौरा जिला