निचलौल: नारायणी गंडक नहर में कूदे युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग
निचलौल थाना क्षेत्र के चंदा गुलभार गांव में पत्नी से विवाद के बाद नारायणी गंडक नहर में कूदे युवक रघुवर (35) का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी था और आए दिन पत्नी से विवाद करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ टीम ग्रामीणों की मदद से लगातार तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।