श्योपुर: खाद न मिलने से भड़के किसान, श्योपुर में NH-552 पर किया चक्काजाम, SDM के आश्वासन पर शांत हुए
श्योपुर। जिले में खाद की गंभीर समस्या को लेकर किसानों का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। श्योपुर में सुबह 11 बजे नेशनल हाईवे-552 पर स्थित खाद वितरण केंद्र के सामने किसानों ने चक्काजाम कर दिया। जाम के कारण करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।