चेनारी: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नरैना पंचायत के पैक्स चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न
Chenari, Rohtas | Nov 24, 2025 चेनारी प्रखंड क्षेत्र के नरैना पंचायत में सोमवार को सुबह सात बजे से देर शाम तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स व कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ सुबह से ही कतार में खड़े लोग 79.35 प्रतिशत जम कर वोट डाले इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचि पदाधिकारी सह वीडियो प्रियंका कुमारी ने बताया कि पंचायत में कुल 79.35 फ़ीसदी वोट पड़े हैं। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न