गभाना: पलसेड़ा में चोरों का आतंक, पांच किसानों के नलकूपों से चोरी हुई केबल
पिसावा क्षेत्र गांव पलसेड़ा में चोरों ने एक बार फिर किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया है। रविवार रात चोर पांच किसानों के नलकूपों से समरसेबल की केबिल चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह सात बजे जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो केबिल गायब देखकर उनके होश उड़ गए। घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त हो गया ।