पखांजूर: पखांजूर में बस्तर ओलम्पिक के तीसरे दिन बच्चों ने खो-खो और कबड्डी में दिखाया हुनर
पखांजूर के डॉ.सुभासचंद्र बोस खेल मैदान मे शुरू हुआ थाजिसका आज तीसरा दिन है जहा बस्तर ओलम्पिक में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 7000 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है ।मौसम खराब होने के बावजूद भी खिलाडियों ने दिखाया अपना हुनर, खो-खो और कबड्डी में लोगो ने लिया भाग।