पलवल: होडल के भिड़की गांव में नीलगाय नदी में गिरी, पैर टूटा, ग्रामीणों ने गौ सेवा धाम पहुंचाया
Palwal, Palwal | Sep 15, 2025 सोमवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार भिडूकी गाँव में एक नीलगाय नदी में गिर गई। गिरने के कारण उसका पैर पूरी तरह से अलग हो गया और उसका दर्द असहनीय था,कुछ ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तुरंत मदद करने की कोशिश की। उन्होंने फ़ौरन गौ सेवा धाम हॉस्पिटल होडल को सूचना दी।हॉस्पिटल क़ी रिस्कयु टीम तुरंत वहाँ पहुँची, नीलगाय को नदी से बाहर निकाला और सुरक्षित गौ सेवा