वाहन चोरी के मामले में गुरारू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार दोपहर दो बजे जेल भेज दिया गया।बताया गया कि 7 दिसंबर को वादी ने थाना गुरारू में आवेदन देकर बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल गुरारू बाजार स्थित घर के नीचे खड़ी की थी।