आज सागर जिले का राहतगढ़ उंस समय गुरुमय हो गया जब जैन समाज के संत गुणायतन एवं शंका समाधान प्रवर्तक, भावना योग प्रणेता, प्रखर बक्ता, मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ राहतगढ़ पधारे,,जहाँ पर नगर की सर्व समाजो ने मुनि श्री की भव्य अगवानी की,,मुनि श्री का बीती रात बहादुरपुर गांव मैं विश्राम था ,,और आज शनिवार को सुबह 6 बजे ससंघ राहतगढ़ के लिये विहार किया।