चंदनकियारी: पाबराटांड़ गांव के एक घर में आग, ज़मीन के कागजात और घर का सामान जलकर राख
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत पाबराटांड़ गांव स्थित एक घर मे आग लग गई।इस आगलगी में जमीन के कागजात समेत घर के सभी सामग्री जलकर राख हो गया है।मंगलवार समय लगभग साढ़े छह बजे JLKM पार्टी के नेता अर्जुन रजवार ने बताया कि पाबराटांड़ गांव में किशन रजक के घर में आग लग गई एवं घर के सभी समान खाद्यान्न सामग्री सहित जमीन के कागजात टीवी एवं नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो।