मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा वार्ड नंबर एक में कल 19 दिसंबर शुक्रवार करीब 11बजे बीती रात अचानक आग लगने से भारी तबाही मच गई। इस अगलगी में रामशीष यादव और सिपाही यादव के दो झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर कपड़े, अनाज, बर्तन, नगदी और गहने समेत घर का सारा सामान नष्ट हो गया। घटना में दो बकरियां भी जलकर खाक हो गईं