सतना के नजीराबाद में समाजसेवी सड़कों पर उतरे, पंजाब में आई बाढ़ के लिए मांगी मदद, राहत राशि भेजेंगे
सतना नजीराबाद के मुस्लिम नौजवान सड़क पर उतरकर पंजाब में आई बाढ़ राहत के लिए चंदा मांग रहे हैं । चंदा की राशि एकत्र कर राहत सामग्री के साथ मदद के रूप में पंजाब भेजेंगे । बाढ़ से पंजाब के लोगों का जनजीवन खेती बाड़ी घर द्वार बाढ़ ने नष्ट कर दिया है । पूरे देश के साथ सतना के मुस्लिम नौजवान रविवार की रात 9 बजे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद लिए सड़क पर उतरे है ।