फलका: फलका थाना क्षेत्र के जनकपुर ग्राम में बिजली के तार गिरने से 3 मवेशियों की मौत
Falka, Katihar | Oct 9, 2025 फलका थाना क्षेत्र के जनकपुर ग्राम में 11 हजार के बिजली के तार गिरने से 3 मवेशी की मौत हो गई। मवेशी की मौत हो जाने के बाद पशुपालक का रो-रोकर बुराहाल है। पशुपालक ने बताया कि वह अपने कामत पर मवेशी को बांधकर रखे थे कि अचानक 11000 का बिजली का तार टूट कर गिर गया और तार टूट कर गिरने के बाद उनके तीनों मवेशी कि अचानक मौत हो गया।