सासाराम: रोहतास जिले के पर्वतपुर में विषपान से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल सासाराम में कराया गया भर्ती
Sasaram, Rohtas | Jul 24, 2024 रोहतास जिले के पर्वतपुर में विषपान से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है । पीड़ित व्यक्ति सज्जन कुमार बताए गए हैं। अस्पताल सासाराम में फिलहाल इलाज उनका जारी है।