मांझा: मांझा थाने में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने टूटते रिश्ते को जोड़ा
मांझा थाने में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सुनीता कुमारी एक टूटते रिश्ते को टूटने से बचा ली , बताया जा रहा है कि 31 दिसम्बर को 2 बजे के करीब स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर शहाबुदीन टोला गांव के पति पत्नी के बीच जो आपसी विवाद महीनों से चल रहा था थाना पहुच गया वही महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने दम्पति को समझा बुझाकर शांत कराते हुए राजी खुसी उनके घर भेज दी।