थाना पिलुआ पुलिस द्वारा ट्रक से धान की बोरी चोरी कर लेने की घटना के मामले में दर्ज मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण सौरभ उर्फ सोनू उर्फ जानू,दिलीप नि.गढ़ शाहिपुर थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद, योगेश निवासी कस्बा व थाना पिलुआ को ट्रक में लदी धान की बोरियों को चोरी कर बेचकर प्राप्त रुपयों में से बचे हुए) 34850 रुपये व घटना में प्रयुक्त एक मैक्स पिकअप सहित गिरफ्तार।