करौली: शहर में माली-सैनी-कुशवाहा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, 22 जोड़े बने हमराही
करौली महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान करौली के तत्वावधान में माली-सैनी-कुशवाहा समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी को संपन्न हुआ।संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि सम्मेलन में 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।विवाह सम्मेलन का शुभारंभ हनुमान मंदिर से बारात प्रस्थान के साथ हुआ। बारात की चढ़ाई की चढाई करवाई गई।