कैलारस थाना क्षेत्र की खुमान का पूरा रोड स्थित शुक्ला मैरिज होम की पीछे 28 मई को बीती रात पति पत्नी में अज्ञात कारण से विवाद हुआ। जिसपर रामविलास ने हंसिया ओर ईट से सरोज को मरणासन्न कर जहर खा लिया। परिजन उपचार के लिए दोनो को कैलारस अस्पताल लाए। जहाँ रामविलास कुशवाह को मृत घोषित किया वही सरोज को जिला अस्पताल पर मृत घोषित किया। जानकरी पुलिस ने 29मई को 7 बजे दी।