सतना: पूर्व DEO के खिलाफ करीब ₹11 लाख की वसूली के आदेश, नियम विरुद्ध शिक्षक निलंबन का मामला
सतना मे 14 साल पहले DEO रहे TP सिंह ने नियम विरुद्ध निलंबित शिक्षक को न सिर्फ बहाल कर दिया था बल्कि बकाया 20 माह की वेतन भी दे दिया था । मामला विधानसभा में पहुंचने के बाद लोक शिक्षण संचलनालय भोपाल ने आदेश दिया कि टीपी सिंह 11 लाख 44 हजार वसूले जाए । टीपी सिंह वर्तमान में रीवा में सदस्य हैं । सोमवार दोपहर 1 बजे शिक्षा विभाग के आदेश से हड़कंप मचा है ।