बैजनाथ: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आईटीआई बैजनाथ के बाहर बीती देर रात जलाई गईं दो बसें
सीसे स्कूल व ITI बैजनाथ के बाहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग बीती रात 1से डेढ़ बजे के बीच धू धू करते जले वाहन,अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद पाया आग पर काबू किया।जानकारी के अनुसार CTU तथा,HRTC की बस जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा ITI रोजाना की तरह ख़डी की गयी थी,जिन्हे अज्ञात ने आग के हवाले कर दिया।इस घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह 7 बजे मिली