जनपद उन्नाव के ग्राम गोल्लुवापुर निवासी श्रवण पुत्र श्री कृष्ण अपने पुत्र गोलू के साथ कन्नौज डिपो की बस में सवार हो कर सिकंदराबाद जा रहे थे। जिनका थाना भोगांव क्षेत्र में बस में बैग छूट गया। जिसकी सूचना मैनपुरी कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई। वहीं कुरावली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को रुकवाकर बस में रखा बैग प्राप्त कर बैग के स्वामी को सौंपने का काम किया है।