सांचोर: सांचौर में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर धरना दे रहे ठेकेदारों ने दिया अल्टीमेटम, मंगलवार से शुरू करेंगे भूख हड़ताल
Sanchore, Jalor | Aug 10, 2025 भारतमाला एक्सप्रेस वे पर निंबाऊ गांव में धरना दे रहे ठेकेदारों ने जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक भुगतान नहीं मिलने पर वे मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू करेंगे। ठेकेदार महिपाल सारण ने बताया कि सांचौर से गुजर रही भारतमाला एक्सप्रेस वे 954ए पर लक्ष्मी इंफ्रा कंपनी को पैकेज 4, 6 और 7 का काम मिला था।