पिछोर: पिछोर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपये की इनामी आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
पिछोर थाना पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध थाना पर अप क्र 369/25 धारा 103(1),238,191(2)191(3), 190 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। जिसमे फरार आरोपिया रूबी पत्नि विजयभान लोधी को गिरफ्तार करने हेतु न्यायालय से वारंट जारी कराया गया। जिसे आज मंगलवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे मुखबिर सूचना पर बस स्टेण्ड पिछोर से गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय पेश किया गया।