गुण्डरदेही: गुण्डरदेही पुलिस ने शराब दुकान में एक व्यक्ति पर पेचकस से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को भेजा जेल
गुण्डरदेही शराब दुकान में शराब लेने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया था धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया इसी दौरान गुस्से में लाल आरोपी शुभम यादव ने अचानक पीछे से कलंगपुर निवासी पीतांबर सिन्हा के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया जिसकी शिकायत के बाद आरोपी शुभम यादव को जेल भेज दिया गया है।