चूरू: महालक्ष्मी ज्वेलर्स के पास बेकाबू हुई बोलेरो, दो बाइक को कुचला और एक कार को मारी टक्कर
Churu, Churu | Nov 17, 2025 चूरू शहर में सोमवार शाम को महालक्ष्मी ज्वेलर्स के पास एक बोलेरो ने बेकाबू होकर नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों को जोरदार टक्कर मारी और उन्हें टायरों के नीचे कुचलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वाहन आगे बढ़ते हुए एक कार से भी टकरा गया। तेज धमाके के साथ हुई इस दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।