अलीगंज: बाजार से देर से लौटने पर विवाद, पत्नी पर पति के पेट में कैंची घोपने का आरोप, बचाने आई मां भी हुई घायल
Aliganj, Etah | Sep 15, 2025 घटना रविवार ओर सोमवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 की है,जहां पति पत्नी और पति की मां घायल हो गई,जिनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर भर्ती कराया,वहीं अलीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है,घायलों को सीएचसी अलीगंज से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया है।