जरमुण्डी: धोवैय पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से चालक घायल, बेहोशी में अस्पताल भेजा गया
Jarmundi, Dumka | Sep 23, 2025 बासुकीनाथ से नोनीहाट जाने वाली मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोवैय पुल के पास राहगीर के द्वारा देखा गया मंगलवार रात 10:00 बजे एक मोटरसाइकिल सड़क के बीचों बीच गिर पड़ा था और बाइक चालक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।इसके बाद घायल को उठाकर जरमुंडी अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।घायल की पहचान नहीं हो सकी है चिकित्सक कर रहे हैं इलाज।